राज्यस्थान इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 2023-24

28 July, 2023

राज्यस्थान इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना

यह योजना क्या है ?
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना राज्यस्थान के माननीय मुख्यमंत्री जी ने वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में घोषणा की, कि करोना के कारण प्रदेश की अर्थव्यवस्था के साथ ही आमजनों की आजीविका पर भी संकट आ गया इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले रोजी-रोटी पर संकट से उबरने के लिए यूपीए गवर्नमेंट द्वारा प्रारंभ की गई महात्मा गांधी नरेगा योजना ने संबल प्रदान किया, जबकि शहरी क्षेत्रों में स्ट्रीट वेंडर्स, ठेले वह पटरी पर फल सब्जी व्  सामान बेचने वाले, ढाबा-रेस्टोरेंट आदि में काम करने वाले लोगों के लिए इस प्रकार की योजना नहीं है। अब शहरों में भी रोजगार सुनिश्चित करने के लिए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू करने की मुख्यमंत्री महोदय ने घोषणा की है इस योजना के माध्यम से आगामी वर्ष से शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले परिवारों को भी उनके द्वारा मांगे जाने पर प्रतिवर्ष 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध हो सकेगा जिस पर लगभग 800 करोड़ रुपए वार्षिक खर्च किये जायेंगे।

पात्रता क्या है ?
राजस्थान राज्य के किसी भी शहरी स्थानीय निकाय क्षेत्राधिकार में निवास करने वाले प्रत्येक परिवार के 18 वर्ष से 60 वर्ष तक की उम्र के सदस्य जो इस योजना अंतर्गत पंजीकृत है । इस योजना अंतर्गत परिवार के पंजीयन हेतु जन आधार कार्ड अनिवार्य है।  एवं जन आधार कार्ड यूनिट को परिवार यूनिट माना जाएगा । जिस परिवार के पास जन आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है वह परिवार इस योजना में पंजीयन हेतु जन आधार कार्ड हेतु ई-मित्र केंद्र या नगरपालिका सेवा केंद्र पर आवेदन करते हुए आवेदन पत्र का पंजीयन क्रमांक कर प्रस्तुत कर सकेंगे। समस्त नगरीय निकायों द्वारा जन आधार कार्ड तैयार करने एवं योजना में पंजीयन हेतु 1 मई 2022 से विशेष अभियान चलाया जाएगा।  परिवार के कॉमन डाटा को जन आधार कार्ड के माध्यम से  IRGY-Urban MIS portal पर लिंक करना होगा ।

आवेदन की प्रक्रिया :

  1. कोई भी पात्र व्यक्ति संबंधित नगर निकाय में जॉब कार्ड बनाने के लिए  "प्रपत्र-1" में आवेदन कर सकेगा। आवेदन के आधार पर संबंधित परिवार का इस योजना में पंजीकरण किया जाएगा जॉब कार्ड जारी किया जाएगा। आवेदन विभाग/नगर निकाय के IRGY-Urban MIS portal पर ऑनलाइन कर सकेंगे। आवेदन संबंधित नगर निगम / नगर परिषद / नगर पालिका के कार्यालय/जोन कार्यालय में अथवा ईमित्र सेंटर के माध्यम से भी किया जा सकेगा प्रत्येक नगर निकाय कार्यालय परिसर में स्थित इस योजना हेतु स्थापित केंद्र पर भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन एवं अन्य सूचनाएं तैयार करने हेतु नगर पालिका कार्यालय में स्थित योजना केंद्रों पर नागरिकों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित की जाएगी।
  2. जॉब कार्ड हेतु परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए अलग-अलग आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी।
  3. प्रस्तुत आवेदन का संबंधित नगरीय निकाय द्वारा सत्यापन किया जाएगा।  निर्धारित प्रारूप "प्रपत्र-2" में उसी कार्य दिवस को ऑनलाइन वो ऑफलाइन जॉब कार्ड जारी किया जाएगा।
  4. पात्र व्यक्ति (अर्धकुशल व अकुशल) को संबंधित नगरी निकाय द्वारा रोजगार मांगने पर जॉब कार्ड के आधार पर 15 दिवस में रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।

संक्षेप में राजस्थान इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 2022 में आवेदन करने और लाभ उठाने के लिए :-

योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए शर्तें :

  1. आवेदक राजस्थान राज्य का निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदक शहरी स्थानीय निकाय क्षेत्राधिकार में निवास कर रहे हों।
  3. आवेदक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  4. आवेदक इस योजना के तहत पंजीकृत होना चाहिए।

योजना का लाभ प्राप्त करने के आवश्यक दस्तावेज :

  1. मूल निवास प्रमाण पत्र
  2. जन आधार कार्ड
  3. जॉब कार्ड
  4. आयु प्रमाण पत्र
  5. बैंक विवरण


रोजगार गारंटी योजना Rajasthan   सरकारी योजनायें

Rated 0 out of 0 Review(s)

इस आर्टिकल पर अपनी राय अवश्य रखें !




हाल ही के प्रकाशित लेख

हिंदु धर्म में क्या है जनेऊ का महत्व ? यहां जाने पूरी जानकारी लगभग 7 माह पहले धर्म एवं संस्कृति में सम्पादित

एक शोधपूर्ण सच्चाई ब्राजील की। लगभग 7 माह पहले जीवन शैली में सम्पादित

एक पीढ़ी, संसार छोड़ कर जाने वाली है। कौन है वो लोग ? लगभग 7 माह पहले जीवन शैली में सम्पादित

हाथी का सिर और इंसानी शरीर ! दुनियाँ की पहली प्लास्टिक सर्जरी.. लगभग 7 माह पहले धर्म एवं संस्कृति में सम्पादित

1990 के दशक का जीवन लगभग 8 माह पहले जीवन शैली में सम्पादित

देवता कमरुनाग जी और उनकी झील का इतिहास लगभग 8 माह पहले धर्म एवं संस्कृति में सम्पादित

ऋषि पराशर मंदिर और पराशर झील का इतिहास और कुछ वैज्ञानिक तथ्य । लगभग 8 माह पहले धर्म एवं संस्कृति में सम्पादित

शिकारी माता मंदिर का इतिहास और कुछ रोचक तथ्य l लगभग 8 माह पहले धर्म एवं संस्कृति में सम्पादित

हिमाचल के इस स्थान में नहीं मनाया जाता दशहरा उत्सव l जाने आखिर ऐसा क्यों होता है ? लगभग 8 माह पहले धर्म एवं संस्कृति में सम्पादित

भगवती भद्रकाली भलेई माता चम्बा का इतिहास लगभग 8 माह पहले धर्म एवं संस्कृति में सम्पादित
Top Played Radios